शाही ठाठ बाट से निकलेंगे आज राजाधिराज बाबा महाकाल


उज्जैन। कार्तिक-अगहन मास में सोमवार को भगवान महाकाल की तीसरी सवारी निकलेगी। महाकाल मंदिर से शाम चार बजे शाही ठाठ के साथ अवंतिकानाथ की पालकी शिप्रा तट की ओर रवाना होगी। सवारी के दौरान यातायात व्‍यवस्‍था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से पुख्‍ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सभा मंडप में पुजारी भगवान महाकाल के मनमहेश स्वरूप का होगा पूजन दोपहर 3.30 बजे मंदिर के सभा मंडप में पुजारी भगवान महाकाल के मनमहेश स्वरूप का पूजन करेंगे। इसके बाद राजाधिराज का नगर भ्रमण शुरू होगा। महाकाल घाटी, गुदरी चैराहा, कहारवाड़ी होते हुए सवारी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां शिप्रा जल से भगवान का अभिषेक कर पूजा की जाएगी। पूजन पश्चात सवारी राणौजी की छत्री घाट के रास्ते गणगौर दरवाजा से निकलकर कार्तिकचैक, ढाबारोड, टंकी चैराहा, छत्रीचैक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी होते हुए पुनरू महाकाल मंदिर पहुंचेगी।