बीत रहे साल 2019 में कुल पांच ग्रहण का संयोग बना था। इसमें से तीन सूर्य ग्रहण और दो चंद्रग्रहण थे। हालांकि पांच में से मात्र दो ग्रहण दिखाई देने से देश में सूतक लगा था। पांच ग्रहण में से चार ग्रहण हो चुके हैं, पांचवां सूर्य ग्रहण साल के अंतिम सप्ताह में 26 दिसंबर को पड़ रहा है। यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा, इसलिए ग्रहण का प्रभाव भी पड़ेगा। ज्योतिषाचार्य डॉ. दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार पौष मास की अमावस्या को पड़ रहे सूर्य ग्रहण के प्रभाव से देश के प्राकृतिक वातावरण में बदलाव आएगा। देश के अधिकांश भागों में नमी छाएगी, ठंड बढ़ेगी और कहीं-कहीं बारिश की भी संभावना है।
26 को साल का आखरी ग्रहण