उज्जैन। संत बालीनाथ महाराज की जयंती एवं बैरवा दिवस पर वाहन रैली एवं सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया। वाहन रैली संत बालीनाथ मंदिर बागपुरा से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए किशनपुरा पहुंची। बैरवा दिवस पर बागपुरा से निकली वाहन रैली में हजारों की संख्या में वाहन व 20 हजार से ज्यादा समाजजन एकता का संदेश देते हुए निकले। रैली में भारतीय संस्कृति के प्रतीक भगवा ध्वज युवाओं के हाथों में था तथा बैरवा संत शिरोमणि श्री बालीनाथ जी के रथ पर सन्तगण विराजित थे। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया व पुष्प वर्षा की गई।
रैली सिंधी कॉलोनी चौराहा, हरि फाटक ब्रिज, बेगम बाग, महाकाल घाटी, गोपाल मंदिर, कंठाल, नई सड़क, मालीपुरा, देवास गेट, चामुंडा माता होते हुए तीन बत्ती चौराहा पहुंचे यहां संत बालीनाथ का पूजन किया गया। तत्पश्चात टावर चौक, शहीद पार्क होते हुए किशनपुरा पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। रैली समापन पश्चात संतो का सम्मान किया गया व समाज के आईपीएस रविन्द्र वर्मा व डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के चांसलर प्रकाश बरतुनिया का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इसके पूर्व अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो कि बालीनाथ मंदिर बागपूरा से शुरू होकर किशनपुरा पर समाप्त हुई। इस अवसर पर महापौर मीना जोनवाल, ओपी विश्वप्रेमी, दीपक मेहरा, दिनेश जाटवा, राजेश जारवाल, मदनलाल ललावत, सुरेंद्र मेहर, जितेंद्र तिलकर, सुरेंद्र मरमट, बद्रीलाल मरमट, लालचंद भारती, राजकुमार खलीफा, सतीश मरमट, मनीष जाटवा, आशीष भदाले उपस्थित थे। रैली का स्वागत सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक डॉ मोहन यादव, चेतन यादव, जयसिंह दरबार ने किया।
आज होगी क्षिप्रा की तर्ज पर महाआरती
आज 1 जनवरी को सांय 7 बजे शिप्रा आरती की तर्ज पर महाआरती तीन बत्ती चौराहा स्थित बालीनाथ जी की मूर्ति के समक्ष की जाएगी।
बैरवा दिवस पर खान परिवार ने किया चल समारोह का स्वागत
सिंधी कॉलोनी चौराहे के सामने मंच बनाकर शहर कांग्रेस कमेटी सचिव दारा खान मित्र मण्डली द्वारा संत बालीनाथ जी जन्मोत्सव पर बैरवा समाज द्वारा निकाले जाने वाले चल समारोह पर पुष्प वर्षा की और श्री दारा खान ने कहा कि संतों का सम्मान करना एक विशाल कार्य है। संत समाज को एक दिशा प्रदान करता है, संत हमेशा समाज को सच्ची व लगनशीलता की दिशा दिखाता है। संत बालीनाथ एक महान संत थे उनकी अगुवाई में चल समारोह का सम्मान कर हम गौरवान्वित होते हैं। इस अवसर पर अमन खान, असलम खान, सिकन्दर खान, आदिल खान, समीर खान आदि लोगों ने पुष्प वर्षा की।
बैरवा दिवस पर निकली प्रभातफेरी, दिये जनजागृति के संदेश
31दिसम्बर, बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। जनजागृति को समर्पित प्रभातफेरी में जनसंदेश प्रकाशित कर वितरित किये गये जिसमें उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण, अल्प बचत, सुकन्या समृद्धि, स्वच्छता के संदेश दिये गये।
राजकुमार बंशीवाल के अनुसार संत बालीनाथ मंदिर बागपुरा में प्रातः कालीन आरती के पश्चात प्रभातफेरी प्रारंभ हुई जो हाथीपुरा, नारायणपुरा, सिंधी कालोनी, प्रकाशनगर, विष्णुपुरा, तीनबत्ती चौराहा, टावर, अशोकनगर, देसाईनगर, लक्ष्मीनगर, किशनपुरा होते हुए मक्सी रोड़ स्थित संत बालीनाथ मंदिर पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुई।
प्रभातफेरी में सर्वप्रथम संतों का शाल श्री फल एवं पुष्पमालाओं से सत्कार किया गया। प्रभातफेरी में डॉ प्रभुलाल जाटव, विधायक डॉ मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, मदनलाल ललावत, हरिशंकर वट, सुनील चावंड, मोहनलाल गेहलोद, हंसराज बैंडवाल, अशोक भारती, दिनेश जाटव, राजकुमार खलीफा, पार्षद प्रेमलता बेडवाल, सुशीला जाटव, हर्ष धानक, संतोष कोलवाल, बालकिशन वाडिया, सुरेंद्र मेहर, राकेश ललावत, रामकिशन माली, जितेंद्र धवन, दीनदयाल बड़ोदिया, डॉ. कजोड़मल मिमरोट, ममता बैंडवाल आदि अखिल भारतीय बैरवा महासभा के पदाधिकारी मौजूद थे। प्रभातफेरी में सहभागी समस्त पदाधिकारी एवं समाजजनों को अंगरखा ओडाकर सम्मान किया गया।