नई दिल्ली। विराट कोहली पिछले कुछ सालों टीम के लिए तीनो फाॅर्मेट में ना सिर्फ कप्तानी क दवाब झेल रहे हैं बल्कि बिना ब्रेक लिए मैदान पर जमकर रिकाॅर्ड भी बना रहे हैं। कोहली ने साल 2008 में डेब्यू किया था। तब से लेकर वह अबतक 84 टेस्ट, 248 एकदिवसीय और 82 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी जिसके शुरू होने से पहले कोहली ने बताया कि उनपर भी लगातार खेलने से दवाब बनता है। साथ ही उन्होंने क्रिकेट करियर को लेकर बात करते हुए साफ संकेत दिए कि अगर अगले 3 साल बाद वह खुद पर ज्यादा दवाब महसूस करेंगे तो फिर अगली बात करना जरूरी हो जाएगा।
तीन साल खेलने की पूरी इच्छा
कोहली ने कहा कि वो फिलहाल 3 साल तक तीनों फाॅर्मेट में खेलेंगे लेकिन उसके बाद स्थिति को देखते हुए फैसला लेना होगा। कोहली ने शुक्रवार कहा, ''मेरी मानसिकता अब से तीन साल के लिए खुद को तैयार करने के लिए बड़ी तस्वीर पर है। इसके बाद हमारी अलग बातचीत हो सकती है। यह कोई बातचीत नहीं है जिसे आप किसी भी तरीके से छिपा सकते हैं। यह अब आठ साल के आसपास है कि मैं एक साल में 300 दिन खेल रहा हूं, जिसमें यात्रा और अभ्यास सत्र शामिल हैं। वर्कलोड एक जैसा ही है। यह धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाता है।'