भारतीय युवजन समाज एवं वाल्मिकी सेना द्वारा निरंतर दुसरे दिन भी रक्तदान किया


रतलाम। बुधवार अखिल भारतीय युवजन समाज* एवं *वाल्मिकी सेना* द्वारा निरंतर दुसरे दिन भी रक्तदान किया गया जहा पर अखिल भारतीय युवजन समाज प्रदेश महामंत्री शेलेंद्र जी खरे एवं वाल्मिकी सेना सदस्य बाबू भाई गोसर, जय राज कल्याने, लखन भाई, दीपक रील, नितिन गिरजे,राहुल गोसर, विकास चावरे, बाबू हाड़े, विशाल गोसर, शुभम भाटी आदी सद्स्य गण का सहयोग रहा।