उज्जैन 20 अप्रैल। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में गरीब एवं वंचित परिवारों के हितार्थ हेतु खाद्यान्न सामग्री दानदाताओं के द्वारा भेंट करने का सिलसिला निरन्तर जारी है।सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी एवं प्रबंधन समिति सदस्य श्री दीपक मित्तल क़ी उपस्तिथि में श्री महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति द्वारा नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में 31 खाद्य तेल के डिब्बे एवं 100 किलो अचार भेंट किया गया।
इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी, श्री प्रतीक द्विवेदी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी, श्री महाकालेश्वर मन्दिर पुरोहित समिति के श्री अशोक गुरू, श्री लोकेंद्र गुरू, श्री भूषण गुरू, श्री मुकेश गुरु, श्री मंगेश गुरू, श्री शेलू गुरु, श्री दीपक गुरु, श्री तिलक गुरु, श्री टोनी गुरु, श्री नवनीत गुरु, श्री टोनी गुरु (गौरव), श्री अभिषेक गुरु(लक्की), श्री पीयूष गुरु, श्री लल्ला गुरु आदि उपस्थित थे।
बैंक अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा महाकाल नि:शुल्क
अन्नक्षेत्र में खाद्यान्न दान में भेंट किया गया
उज्जैन 20 अप्रैल। श्री महाकालेश्वर मंदिर में जिले की अग्रणी बैंक बैंक ऑफ इण्डिया के आंचलिक प्रबंधक श्री आरके गुप्ता ने कोरोना के संकट की घड़ी में गरीब बेसहारा लोंगों के लिए महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में आवश्यक खाद्य सामग्री भेंट की। उन्होंने 10 डिब्बे खाद्य तेल, 50 किलो चना देशी, 100 किलो अचार, 10 किलो अमचूर, 75 किलो नमक भेंट की। इस अवसर पर उप आंचलिक प्रबंधक श्री वीवी किशोर, मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री चंद्रशेखर जोशी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी, एलडीएम श्री अरुण गुप्ता, बैंक शाखा प्रबंधक श्री मेहता आदि उपस्थित थे।