शिवराज कैबिनेट का गठन: नरोत्‍तम मिश्रा और गोविंद सिंह राजपूत समेत इन्‍होंने ली मंत्री पद की शपथ


भोपाल. शिवराज के मिनी कैबिनेट का गठन हो गया है. फिलहाल 5 मंत्रियों का ही मंत्रिमंडल बनाया गया है. नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत और मीना सिंह को इसमें शामिल किया गया है.भोपाल में राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.

क्षेत्रीय-राजनीतिक और जातीय संतुलन

शिवराज के इस मिनी मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय, जातीय और राजनीतिक तीनों समीकरणों का पूरा ध्यान रखा गया है. ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, मालवा, विंध्य और मध्य क्षेत्र से एक-एक को कैबिनेट में शामिल किया गया है. वहीं, जातिगत समीकरण साधने के लिए ब्राह्मण, क्षत्रिय, अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग से एक-एक चेहरे को मंत्री बनाया गया है.हालांकि फिलहाल किसी महिला को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गयी है. कमलनाथ सरकार को गिराने और बीजेपी को सत्ता में लाने के अहम किरदार रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो खासमखास समर्थकों तुलसीराम सिलावट और गोविंद राजपूत को मंत्री बनाकर राजनीतिक बैलेंस भी बनाए रखा गया है।


ये हैं वे 5 चेहरे


जिन पांच चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया गया उनमें बीजेपी के सीनियर और कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा का नाम सबसे ऊपर है. ऑपरेशन लोटस में नरोत्तम मिश्रा की अहम भूमिका रही थी. केंद्रीय नेताओं की पसंद के कारण नरोत्तम को मिनी कैबिनेट में शामिल किया गया. दूसरा नाम सिंधिया खेमे के चेहरे तुलसीराम सिलावट का है. मालवा से प्रतिनिधित्व करने वाले तुलसीराम सिलावट कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. तीसरा नाम भी सिंधिया खेमे से बुंदेलखंड से प्रतिनिधित्व करने वाले गोविंद सिंह राजपूत का है. चौथा नाम आदिवासी चेहरा मीना सिंह का है. मीना सिंह प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की नज़दीकी मानी जाती हैं. पांचवां नाम ओबीसी वर्ग का बड़ा चेहरा कमल पटेल का है. शिवराज के विरोधी माने जाने वाले कमल पटेल को मिनी कैबिनेट में जगह मिली।

सोशल डिस्टेंस के साथ शपथ
कोरोना संक्रमण के इस दौर के बीच हुए शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया. मंत्री 6 फुट और राज्यपाल 12 फुट के फासले पर रहे. मंत्रियों को एक-एक कर शपथ दिलायी गयी. राजभवन में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा, उमा भारती, सुहास भगत,संजय पाठक मौजूद रहे. कोई केंद्रीय नेता समारोह में शामिल नहीं हो सका. कोरोना से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर मीडिया को भी समारोह से दूर रखा गया।