15 दिन से भूख से तड़प रहे थे बच्चे, नहीं बर्दाश्त कर पाया तो मजदूर ने लगा ली फांसी


कानपुर। कोविड-19 से निपटने के लिए डेढ़ माह से अधिक समय से देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन की सबसे अधिक मार गरीबों और मजदूरों पर पड़ रही है. रोज कमाने वाले मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति खड़ी हो गई है. ऐसी ही स्थिति कानपुर निवासी एक मजदूर के सामने खड़ी हो गई. काम नहीं मिलने से काकादेव थाना क्षेत्र के राजापुरवा निवासी मजदूर के परिवार में बच्चों को खाने के लिए कुछ भी नहीं था. बच्चे कभी पानी पीकर तो कभी बिना कुछ खाए ही सो जाते. इससे छुटकारा पाने के लिए मजदूर ने आत्महत्या कर ली।

परिवार में हैं 6 सदस्य

ऐसी स्थिति में मजदूर ने काम पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसे काम नहीं मिला. वह 15 दिन से अपने बच्चों को भूखा देखकर अंदर से टूट चुका था. इसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली. इस मजदूर का नाम विजय बहादुर (40) है. उसका पेशा मजदूरी करना था. मजदूरी करके ही वह बेटों शिवम, शुभम, रवि, बेटी अनुष्का और पत्नी रंभा का पेट भरता था।


इस गरीब की मौत का जिम्मेदार कौन है
लॉकडाउन के डेढ़ महीना लंबा खींचने की वजह से मजदूर की आर्थिक स्थिति खराब होती गई. मजदूरों की स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती की वे बिना कमाएं अधिक दिन तक अपने परिवार का खर्च चला सकें. पड़ोसियों और परिजनों ने बताया कि विजय के परिवार को कई दिनों से भरपेट भोजन नहीं मिला था. इस बेबसी से छुटकारा पाने के लिए उसने आत्मघाती कदम उठा लिया और बुधवार शाम को विजय ने फांसी लगा ली. घर पहुंची पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से विजय को फंदे से उतारकर हैलट में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।


Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image