उज्जैन। मुल्क़ में कोरोना वायरस नाम की वबा फ़ेल चुकी हैं तथा इससे मुल्क़ की आवाम भी मुतास्सिर हो रही हैं लोगों को 2 वक़्त का खाना भी मयस्सर नही हो रहा हैं ऐसे में शहर में मुख़्तलिफ़ तंजीमें काम कर रही हैं । वहीं फिकरे उज्जैन फलाही ग्रुप लॉकडॉउन के बाद से ही आवाम की ख़िदमात में लगी हैं अशफाक भाई ने बताया कि हम लाकडॉउन के बाद से ही लोगों की ख़िदमात में लगे है ।
इस तंज़ीम की ज़ानिब से रमज़ान के महीने में स्पेशल ग़रीब परिवारों को एक महीने का कच्चा राशन दिया जा रहा साथ ही अभी तक हम 500 परिवारों तक कच्चे राशन की किट पहुंचा चुके है। जिसमें सभी धर्मों के लोगों को दी गई है एवं लोगों को नि:शुल्क तरबूज भी वितरण किया गया और आगे भी जब तक लाकडॉउन लगा हैं हम इसी तरह लगे रहेंगे और मुश्किल की इस घड़ी में फिकरे उज्जैन फलाही ग्रुप इंसानियत के इस काम मे दिन रात आवाम की ख़िदमात में लगी हैं। काशिफ खान जावेद खान इरशाद शेख ताहिर अंसारी सलमान भाई कलीम खान सरपरस्त शफीक भाई केटकोम कंप्यूटर आदि शामिल है।