भाजपा को बड़ा झटका प्रेमचंद गुड्डू होंगे कांग्रेस में शामिल


  सांवेर विधानसभा से की प्रबल दावेदारी


उज्जैन। पूर्व कांग्रेस के सांसद एवं वर्तमान में भाजपा नेता  प्रेमचंद गुड्डू का  बड़ा बयान सामने आया है।  वह बहुत जल्द भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।  मिली जानकारी के अनुसार प्रेमचंद गुडडू का कहना है ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी  लेकिन अब वे कांग्रेस में नही है इस कारण वे पुनः कांग्रेस ज्वाइन कर साँवेर विधानसभा से ज्योतिरादित्य और सिंधिया और तुलसी सिलावट को हराकर जवाब देने का मौका अब प्रेमचंद गुडडू को मिल गया है। और वे इस मौक़े का पूरा लाभ लेंगें।