बोहरा बाहुल्य हकिमी मोहल्ला एवं इब्राहीम मोहल्ला मे त्रिकटु चूर्ण काढ़ा का वितरण


उज्जैन 12 मई। आज शासन की महत्ती  त्रिकटु चूर्ण काढ़ा का आज खारा कुँआ स्थित बोहरा बाहुल्य हकिमी मोहल्ला और इब्राहीम मोहल्ला मे त्रिकटु चूर्ण काढ़ा का विभिन्न गलियों में घर-घर जाकर वितरण किया उल्लेखनीय है कि त्रिकटु चूर्ण काढ़ा कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति में तथा व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। समाजसेवी हातिमअली हरहरवाला एवं पूर्व पार्षद क़ुतुब फातेमी की पहल पर ज़िला प्रशासन के सहयोग से कोरोना महामारी मे उक्त योजना के तहत शासकीय टीम आशुतोष पांचाल, सुश्री संगीता भाटी द्वारा बोहरा बाखल हकीमी मोहल्ला एवं इब्राहीम मोहल्ला मे आयुर्वेदिक काढ़ा पैकेट का वितरण किया गया। समाज के शेख़ मेईज़ हैदरीशापवाला, नजमुद्दीन कापड़िया, मुल्ला सफ़दर बड़वाहवाला, आफ़ताब दारूगढ़ वाला, के सहयोग से हर घर में शासन की मंशा के तहत सुचारू रूप से काढ़ा पैकेट बाँटे गये। जनहित के उक्त कार्य के लिये हातिअली एवं क़ुतुब फातेमी ने आभार व्यक्त किया।