देश में कोरोना के कुल मामले 81 हजार के पार, 24 घंटों में 100 की मौत


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 3,967 की बढ़त हुई और 100 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह बताया कि देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 81,970 हो गई है। इसमें 51,401 सक्रिय मामले, 27,920 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 2,649 मौतें शामिल हैं।


राजस्थान में 55 नए केस सामने आए हैं। अब पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,589 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,818 हो गई है और 125 सक्रिय मामले हैं। गुजरात सरकार ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 324 केस आने के बाद कुल मामले 9591 हो गए हैं जबकि 586 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 6910 केस अहमदाबाद, 983 सूरत, 605 वडोदरा में सामने आए हैं। राज्य में फिलहाल 2,42,866 लोग क्वारंटीन में हैं जिसमें सर्वाधिक भावनगर में हैं।


वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 1602 नए केस आने के बाद कुल मामलों की संख्या 27,524 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1019 हो गया है। राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 16,738 मामले मुंबई और 2977 पुणे महानगरपालिका में सामने आए हैं। राज्य में अब तक 6059 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। बिहार में 46 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमण के मामले 999 हो गए हैं। नए मामलों में भोजपुर, भागलपुर, किशनगंज, नवादा में 1-1 जबकि रोहतास, वैशाली, सुपौल, शेखपुरा में 2-2 मामले सामने आए हैं। वहीं मुजफ्फरपुर, बांका, नालंदा में 3-3, जहानाबाद में 5, लखीसराय व खगड़िया में 6-6 जबकि पुर्णिया में 8 केस आए हैं।