उज्जैन 25 मई। उज्जैन शहर एवं जिले के विभिन्न स्थानों पर ईद-उल-फितर का पर्व शांति एवं सौहार्द के साथ मनाया गया। जिले में लागू कर्फ्यू एवम लॉक डाउन के तहत सभी लोगों द्वारा घरों में रहकर ईद की खुशियां बांटी गई एवं इबादत की गई ।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन एवम मुस्लिम धर्म प्रमुखों द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान ईद उल फितर का त्योहार लोगों से घरों में मनाने की अपील की गई थी । इसी के पालन में आज उज्जैन जिले में ईद उल फितर का त्योहार घरों में ही मनाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर उज्जैन शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भ्रमण किया गया। आज सुबह से ही संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा ,पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, डी आई जी श्री मनीष कपूरिया ,कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह तथा नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल शहर में निरन्तर भ्रमण कर स्तिथि पर नजर रखे रहे एवम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित करते रहे । इसी तरह की व्यवस्था प्रत्येक सबडिवीजन में एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग करके की गई ।