इंदौर में फिर हुई पुलिस पर पथराव की घटना


इंदौर। इंदौर में 1 अप्रैल के बाद आज एक बार फिर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है दरअसल टाट पट्टी मामले की आग अभी तक पूरी तरह से मुझे भी नहीं थी कुछ लोगों ने लव टाउन के बीच पुलिस की खिलाफत कर प्रशासन को मुँह चिढ़ाया है।


घटना  आज सुबह इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के प्रकाश के बगीचे के वर्ग विशेष के लोग एक व्यक्ति की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए सड़क पर उतर आए।  कोरोना संकट के बीच लॉक डाउन  के तमाम नियमो को  धता बताकर लोगों ने नासिर पुर नारेबाजी की बल्कि पत्थरबाजी भी की जानकारी भी सामने आई है।  जिसके बाद घटना के वीडियो एक के बाद एक सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। रेड झोन  मैं शामिल इंदौर के कंटेनमेंट क्षेत्र में सड़कों पर उतरे लोगों ने लव डाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई विरोध कर रही भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।



सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है थाना क्षेत्र के कंटेनमेंट क्षेत्र में लोग घरों से बाहर निकलकर आज दोपहर सड़कों पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे वर्ग से जुड़े लोगों ने सड़क पर भीड़ एकत्रित की वहीं दूसरी और नारेबाजी शुरू कर दी गई इसके बाद मामला शांत हुआ।  अब पुलिस  लॉक डाउन  तोड़कर बाहर निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।


जानकारी के मुताबिक इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित कब्रिस्तान में बीते शुक्रवार को युसूफ कव्वाली नामक युवक ने 50 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा कर लिया था जिसके बाद पुलिस ने उसे कव्वाली के खिलाफ लॉक तोड़ने पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को उसको गिरफ्तार कर लिया इसके बाद आज कबाड़ी की गिरफ्तारी के विरोध में लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए।