कमल नाथ और उनके बेटे के लापता होने के लगे पोस्टर, ढूंढने वाले को 21 हजार का इनाम


भोपाल ( संवाददाता)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  और छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ एवं उनके बेटे सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर छिंदवाड़ा के गली चौराहों पर नजर आए। पोस्टर में गुमशुदा की तलाश शीर्षक के साथ लिखा गया कि छिंदवाड़ा के लापता विधायक एवं सांसद को इस संकट काल में जिले की जनता ढूंढ रही है और ढूंढ कर लाने वाले को ₹21000 का इनाम भी दिया जाएगा।  पोस्टर को लेकर जिले की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी एवं कांग्रेस विधायकों ने कलेक्टर एवं एसपी से मिलकर पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 


 वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में मामले की शिकायत करते हुए पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है।  तिवारी ने कहा है कि शहर में शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक लाक डाउन रहता है और लोगों का सड़कों पर निकलना प्रतिबंधित रहता है।  ऐसे में असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्टर लगाकर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन किया गया है।  सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पोस्टर लगाने वालों की पहचान हो सकती है। पोस्टर लगाने वाले जिले की शांति व्यवस्था को  खराब करना चाहते हैं।