कमलनाथ का दावों पर शिवराज बोले- दिल बहलाने के लिए ये ख्याल अच्छा है


भोपाल। उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश की सियासत दिलचस्प होती जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच बयानों के तीर लगातार छोड़े जा रहे हैं. सियासत की इसी रस्साकसी में अब दोनों बयानों को लेकर आमने सामने हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा है दिल बहलाने के लिए ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी 24 में से करीब 22 सीट जीतेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके इसी दावे पर चुटकी ले रहे थे. शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा प्रदेश को तबाह करने वाले ऐसे दावे करें तो हंसी के अलावा और क्या आएगा ?


उपचुनाव में दोनों दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ की साख दांव पर लगी हुई है. सीटों का थोड़ा सा हेरफेर भी राजनीति के खेल को पूरी तरह पलट सकता है. उपचुनाव में कुल 24 सीटों पर वोट डाले जाने हैं. इनमें से 22 वह सीटें हैं जहां पर कांग्रेस के बागी विधायकों ने सिंधिया का साथ देकर पहले अपनी विधायकी से इस्तीफा दिया और फिर बीजेपी में शामिल हो गए. ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर कभी कांग्रेस में रहे 22 विधायक बीजेपी से टिकट लेने के बाद मैदान में होंगे तो सियासत का पलड़ा किस पर भारी होगा.


कमलनाथ VS शिवराज


2018 तक तीन बार मध्यप्रदेश की सत्ता पर काबिज रहने के बाद विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने ही शिवराज को सत्ता से बाहर करने का काम किया था सरकार चलने के 15 महीने बाद ही पूरी तरह से बदले सियासी घटनाक्रम में कमलनाथ को कुर्सी छोड़नी पड़ी और शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काविज हुए हालांकि दोनों नेता सियासी तकरार के बाद भी कई बार एक दूसरे के घर जाकर आपस मे मुलाकात करते रहे हैं लेकिन यह किसी से छिपा नहीं है कि दोनों के बीच उपचुनाव से पहले तकरार अब चरम पर है।


Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image