मौला की मिलाद की खुशी में नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का शुभारंभ


उज्जैन। (खुज़ेमा प्रेस) बोहरा बाखल तैय्यबी मोहल्ला में गुरुवार शाम को सैयदना साहब की 77वी मिलाद की खुशी में नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का शुभारंभ नजमी चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले आमिल साहब के हाथ पर हुआ ।



जिला कलेक्टर के आदेश पर आयुष विभाग अधिकारी डॉ मनीषा पाठक ने अपनी टीम के साथ त्रिकटु चूर्ण काड़ा का वितरण आमिल साहब , संस्था के सचिव शैख़ इस्माइल भाई बड़वाह वाला, सादिक भाई अक्कड़ वाला, मुर्तज़ा अली बड़वाह वाला दुवारा करवाया गया ।बोहरा समाज के  सभी समाजन के लोगों के लिए कोरोना बीमारी के डर को दूर करने के लिए 14 मई से तैय्यबी मोहल्ला बाखल में मेडिकल कैंप शुरू किया। यहां रोज  शाम को 5 से 6 बजे तक सभी समाजजनों का नि:शुल्क स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा। अब्दुल कादर भाई अक्कड़ वाला ने बताया की लोगों की अनेक प्रकार की बीमारी का चेकअप करवाया जाएगा। कोरोना के डर से सामान्य सर्दी-खांसी के साथ अन्य बीमारी के लोग भी घरों से बाहर नही आ रहे थे, परंतु मेडिकल कैंप लगने से लोगों का कोरोना का डर खत्म हो जाएगा। धर्मगुरु सैयदना साहब के आशीर्वाद से बोहरा समाज के डॉ. हुसैन नवाब, डॉ.अब्बास राही, नि:शुल्क सेवा दे रहे हैं। ओर
समाज के मरीजों को दवाई भी सैयदना साहब की ओर से नि:शुल्क दी जाएगी। इस मोके शब्बीर भाई लाइट वाला, शब्बीर भाई सहरंगपुर वाला, हसन भाई नवाब अज़ीज़ महिदपुर वाला, शब्बीर बॉम्बे वाला, ताहेर अली महिदपुर वाला, खुज़ेमा भाई खंडवा वाला, तैयब भाई महिदपुर वाला, काईद भाई टप्पा, मोहम्मद भाई निवाली वाला, होज़ेफ़ा घोड़ी वाला, अब्बास सिया वाला, ज़ाहिद बंदूक वाला, मुस्तफा रौनक, मुस्तफा बरोड़ वाला आदि बोहरा समाज के लोग उपस्थित हुए।चेकउप के लिए आये मरीज़ों का लीची ड्रिंक्स दे कर स्वागत किया गया ।