मिठी ईद पर भोपाल से गुम हुई मिठास, चार दशरों की ये परंपरा भी टूटी


भोपाल । झीलों का शहर भोपाल वो शहर है जहां कई बार गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिलती है. और मौका जब ईद का हो तो बाजारों में इसका संगम खास तौर पर देखने तो मिलता है. सोमवार को मिठी ईद के मौके पर शहर में इस साल मिठाई लॉकडाउन के कारण कुछ कम सी दिखाई देगी. ईद के मौके पर सादगी के लिए बाजारों में होने वाली रौनक इस साल गायब सी है. जहां इस बार ईद के मौके पर बाजारों में इत्र की खुशबू फीकी नजर आ रही है तो वहीं शहर में लॉकडाउन के कारण सेवइयों की मिठास कम हो गई है. गंगा जमुना तहजीब के लिए देश भर में मशहूर झीलों का शहर भोपाल रमजान के दिनों में हमेशा से कुछ अलग ही रंग में रंगा हुआ नजर आता था लेकिन इस साल नजारा विपरीत है.मिठी ईद पर इस बार शहर में प्रदेश की राजधानी भोपाल में पवित्र माह रमजान के दौरान पिछली तीन पीढ़ियों से कानपुर के खास पंडित हलवाई शहर आकर रमजान की मिठास बढ़ा रहे थे जो इस साल प्रदेशवासियों के मुंह से दूर है।


लॉकडाउन में मनाई जा रही ईद पर इस बार राजधानी वासियों के मुंह से पंडितों के हाथ से बनी हुई फैनियां दूर रहेंगी. प्रदेश की राजधानी में 40 साल से पवित्र माह रमजान के दौरान पिछली तीन पीढ़ियों से कानपुर के पंडित हलवाई भोपाल आकर ईद की मिठास बढ़ाते थे. लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते पंडित हलवाई अपने शहर कानपुर से भोपाल नहीं आ पाए. जिसके चलते भोपालवासी कानपुर के पंडित हलवाइयों के हाथ से बनी फैनी और सेवइयों को याद कर रहे हैं. इस लॉकडाउन ने जहां त्योहारों को फीका किया है वहीं चार दशरों की ये परंपरा को भी तोड़ा है. भोपाल के इब्राहिमपुरा स्थित गुड्डू खान की दुकान पर ये कानपुर के पंडित हलवाई फैनी सेवइयां बनाने आते थे लेकिन अब उनकी कमी खल रही है. दुकान संचालक मोहम्मद अज़हर बताते है कि यही भाईचारे के पैगाम देने वाली ईद है जिसे हिन्दू मुस्लिम भाईचारे के साथ मानते है लेकिन इस साल कोरोना ने खुशियों में थोड़ा खलल डाल दिया है।


लोकडाउन के चलते इस बार कानपुर के पंडित हलवाई शहर नहीं आ पाए हैं जिससे लगभग 40 सालों से मुस्लिम समुदाय के लोगों की सहरी के लिए शीरमाल और सेवइयां तैयार की इस परंपरा को कोरोना ने तोड़ दिया है. रमजान के खास मौके पर पुराने शहर के लखेरापुरा, इब्राहिमपुरा, चौक बाजार ,लोहा बाजार, आजाद मार्केट समेत कई स्पेशल बाजारों में रौनक छाई रहती थी. रमजान की रातों में सभी बाजार गुलजार हुआ करते थे. लोग खाने-पीने के साथ ही कपड़े, ज्वैलरी, जूते-चप्पल, सजावट का सामान जैसी तमाम चीजो की जमकर खरीदारी करते हुए दिखाई देते थे जो इस बार कोरोना की वजह से ठंडा है. वहीं चौक बाजार सहित पुराने शहर के कई हिस्सों में बिकने वाले शीरमाल सेवईयां जैसे व्यंजन की खरीदारी करने बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग जाया करते थे.रातों में बाजार खासा गुलजार होते थे. मगर इस बार कोरोना को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने रमजान का रंग फीका कर दिया है.


Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image