प्रशासक श्री रावत ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर की आन्तरिक व्यवस्थाओं की समीक्षा कर सम्बन्धितों को दिशा-निर्देश दिये


उज्जैन 27 मई। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर की आन्तरिक व्यवस्थाओं की शाखा प्रभारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। श्री रावत ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभी वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन एवं कर्फ्यू लागू है एवं आगामी दिनों में कभी भी मन्दिर दर्शनार्थियों के लिये खोला जा सकता है। इस हेतु मन्दिर की आन्तरिक व्यवस्थाओं की तैयारियां कर ली जाये। लड्डू प्रसाद सामग्री की तैयारी कर ली जाये। मन्दिर परिसर, धर्मशालाएं की साफ-सफाई करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। वर्तमान में लॉकडाउन होने के कारण कोई भी बाहरी व्यक्ति मन्दिर में दर्शन हेतु न आ पाये, इसके लिये कंट्रोल रूम से सतत निगरानी रखी जाये। बैठक में सुरक्षा, नि:शुल्क अन्नक्षेत्र से निर्धन गरीब परिवारों के लिये खाद्य सामग्री के पैकेट निर्माण, एम्बुलेंस, शव वाहन, साफ-सफाई आदि बिन्दुओं पर समीक्षा कर सम्बन्धितों को निर्देश दिये गये। बैठक में श्री रावत ने मन्दिर में नियमित होने वाली आरतियों के बारे में भी चर्चा की। बैठक में सहायक प्रशासक श्री मूलचन्द जूनवाल, श्री प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी, प्लाटून कमांडर सुरक्षा प्रभारी श्रीमती रूबी यादव, श्रीमती गौरी जोशी तथा सम्बन्धित शाखा प्रभारी उपस्थित थे।


प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से कार्य विभाजन आदेश जारी


श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से विभिन्न प्रकल्पों के सुचारू रूप से संचालन तथा अन्य आवश्यक कार्यों को सम्पन्न कराने के लिये अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने जारी किये हैं। आदेश के अनुसार सहायक प्रशासक श्री मूलचन्द जूनवाल को स्थापना, स्टोर, विद्युत, आईटी, उद्यान, सत्कार, विधानसभा, जनसुनवाई, शिकायत, भस्म आरती अनुमति का प्रभार सौंपा गया है। सहायक लेखा एवं कोष अधिकारी श्री बीएस राणावत को लेखा शाखा एवं कैश शाखा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी को नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, मन्दिर के विभिन्न द्वारों पर तैनात कर्मचारियों का निरीक्षण, भेंटपेटी शाखा, चिकित्सा, श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास, पं.सूर्यनारायण अतिथि निवास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सफाई व्यवस्था आदि शाखाओं का प्रभार सौंपा गया है। सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी को विधि शाखा, लोक सूचना अधिकारी, निर्माण, वाहन, कोठार, विक्रम कीर्ति मन्दिर, वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, गौशाला, लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई, प्रशिक्षण शाखा का प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार प्लाटून कमांडर श्रीमती रूबी यादव को सुरक्षा प्रभारी कंट्रोल रूम का प्रभार सौंपा है। संतोष उज्जैनिया को जनसम्पर्क शाखा का प्रभारी अधिकारी एवं मीडिया प्रोटोकाल का प्रभार सौंपा है। श्रीमती गौरी जोशी को सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूछताछ केन्द्र, पेयजल व्यवस्था, सीएम हेल्पलाइन, टीएल एवं भेंटपेटी का दायित्व सौंपा गया है।


प्रभारी अधिकारी की अनुपस्थिति में सहायक प्रशासक श्री जूनवाल के लिंक अधिकारी श्री प्रतीक द्विवेदी, श्री आरके तिवारी के लिंक अधिकारी श्री प्रतीक द्विवेदी और श्री प्रतीक द्विवेदी के लिंक अधिकारी श्री मूलचन्द जूनवाल, श्रीमती रूबी यादव के लिंक अधिकारी श्री प्रतीक द्विवेदी, संतोष उज्जैनिया एवं श्रीमती गौरी जोशी के लिंक अधिकारी श्री आरके तिवारी रहेंगे।


Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image