पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में उनका अच्छी तरह से ख्याल रखा गया
उज्जैन । पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में रहकर पॉजिटिव से नेगेटिव होकर जा रहे 4 कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्तियों को आज घर के लिए रवाना किया गया। स्वस्थ होकर जा रहे सभी लोगों से कहा गया है कि वे अपने घरों में रहकर 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहे ,लोगों से मेलजोल न करें । किसी तरह की परेशानी आने पर तुरंत सूचना दें।
कोरोना वायरस से मुक्त होकर घर जा रही 26 वर्षीय सुश्री अफसाना ने कहा कि वे यहां पर 24 अप्रैल को आई थी और यहां रहकर उनका उपचार किया गया । सुश्री अफसाना का कहना है कि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में सभी मरीजों का बहुत ही ख्याल रखा जा रहा है। उन्हें न केवल खाने पीने की सुविधा दी जा रही है बल्कि यहां के डॉक्टरों को द्वारा भी निरंतर उनका परीक्षण किया जाता है एवं हौसला अफजाई की जाती है। जिससे कठिन समय गुजारने में आसानी होती है। सुश्री अफसाना ने अपने स्वस्थ होने का श्रेय पीटीएस की डॉक्टर्स की टीम को देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह उनके द्वारा किए गए व्यवहार एवं उपचार का परिणाम है कि वे आज स्वस्थ होकर अपने घर जा रही है।