उज्जैन 10 मई। रविवार को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से 47 वर्षीय शाहीन खान पति शाकिर खान कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर लौटी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अत्येन्द्रसिंह गुर्जर एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा ठीक होकर जा रही शाहीन से पीटीएस में उनके अनुभव के बारे में पूछा तथा शुभकामनाएं देकर उन्हें अपने घर के लिये विदा किया। डॉ.महेन्द्रसिंह यादव द्वारा ठीक होकर जा रही को प्रमाण-पत्र दिया गया तथा उन्हें सार्थक एप डाउनलोड करने और एहतियात के तौर पर 14 दिन के लिये अपने घर में सेल्फ क्वारेंटाईन होने के लिये कहा गया।
अपने घर जा रही शाहीन ने कहा कि वे 13 अप्रैल को पीटीएस में आई थीं। यहां बिलकुल परिवारजनों की तरह स्वास्थ्यकर्मियों से सहयोग मिला तथा बीमारी से लड़ने का हौसला मिला। शाहीन ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, मजबूत इच्छाशक्ति हो तो इस वायरस से भी जीता जा सकता है, हमें बस उपचार के दौरान सकारात्मक सोच रखने की आवश्यकता है। शाहीन ने कहा कि कोरोना के मामूली लक्षण होने पर भी तत्काल डॉक्टर को दिखाना ही सबसे बड़ी समझदारी है। वे घर जाकर अपने सगे-सम्बन्धियों तथा आस-पड़ौस के लोगों को भी यही समझाईश देंगी कि कोरोना वायरस से सतर्क रहकर ही हम अपने आपको बचा सकते हैं।
इस दौरान डॉ.एएस तोमर, डॉ.एसके अखंड, डॉ.रोहन कांठेड़, नर्स एम्बरोज जॉर्ज, श्री अनिल यादव, श्री रवि यादव, स्वास्थ्यकर्मी श्री प्रभाकर दास, मलेरिया निरीक्षक श्री सावन कंडारे, श्री अरविंद सेठिया, डॉ.रवीन्द्र भटनागर, डॉ.एसके कंठ, डॉ.डीपी जाटव एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा सफाईकर्मी मौजूद थे। लोगों को विशेष वाहन से अपने-अपने घरों के लिये रवाना किया गया। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और जीवन की शुभकामनाएं दी गई।
प्रेरक कहानी मजबूत इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच की बदौलत कोरोना से जीतकर अपने घर लौटी शाहीन