संभागायुक्‍त श्री शर्मा ने किया जावद कंटेन्‍मेंट क्षेत्र का निरीक्षण


उज्जैन 27 मई। संभागायुक्‍त श्री आन्‍नद कुमार शर्मा ने मंगलवार को जावद के भ्रमण दौरान कन्‍टेनमेंट क्षेत्र जावद का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। संभागायुक्‍त श्री शर्मा ने जावद के कन्‍टेनमेंट एरिया में बनाये गये कंट्रोल रूम एवं निगरानी कक्ष का अवलोकन किया। उन्‍होने स्‍क्रीनिंग टीम के सदस्‍यों से चर्चा कर, स्‍क्रीनिंग कार्य की प्रगति का जायजा भी लिया। इस मौके पर विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा, कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिंह राजे, एसपी श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्‍या मित्‍तल एवं मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. संगीता भारती व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।