रतलाम 13 मई। रतलाम परिस्थिति चाहे जो भी हो सदैव किसी की मदद करने का जज्बा हमारे रक्तदूतो के दिल में रहता है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी निरंतर रक्तदान रुपी मानव सेवा जारी है ।
आज हमारे सम्माननिय रक्तदुत ने CHL हॉस्पिटल रतलाम के पेसेंट के लिए पत्रकार भरत शर्मा ने पहली बार मानव सेवा समिति रतलाम में अपने रक्त की आहुति प्रदान कर मानव सेवा के इस विशाल महा यज्ञ में अपनी रक्तहुति प्रदान की।
नमन आज के हमारे इस रक्तदूत को जो बिना देर किए रक्तदान करने पहुचे । उनके इस पहले रक्तदान पर मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहन जी मुरलीवाला रक्तदान जीवनदान के दिलीप के भंसाली , राजेश जी पुरोहित , सुनील गोयल , कीर्ति गेहलोत , कचरू राठौड़ , दीपक पांचाल , लक्की पांचाल , बादल वर्मा , शोएब शेख आदि ने उनको शुभकामनाएं देते हुए उनके इसी तरह मानव सेवा करते रहने की बात कही ।
वैश्विक महामारी में भी निरंतर रक्तदान रुपी मानव सेवा जारी है