हाथियों ने हथिनी की फोटो पर माला चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि, सूंड उठाकर किया सलाम


जयपुर। राजस्थान के आमेर में हाथी गांव है जहां केरल की गर्भवती हथिनी को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा आयोजित की गई। इसकी खास बात यह रही है कि हथिनी की फोटो पर फूल-माला चढ़ाकर हाथियों ने श्रद्धांजलि दी और सूंड उठाकर उसे सलाम किया। हाथी गांव के महावतों ने केरल में हुई गर्भवती हथिनी की हत्या की भर्त्सना करते हुए कहा कि इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।


हाथी गांव में श्रद्धांजलि सभा


हाथी गांव में हाथियों के पालकों और महावतों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। उन्होंने एक टेबल पर केरल की हथिनी की फोटो रखकर उसके आगे एक पोस्टर लगाया जिस पर लिखा- केरल की गर्भवती हथिनी की हत्या पर दुख एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। टेबल के पास आकर हाथियों ने फोटो पर फूल-माला अर्पित करने के बाद सूंड उठाकर हथिनी को सलामी दी। गांव के एक हाथी पालक आसिफ खान ने कहा कि जिन लोगों ने हथिनी के साथ ऐसा किया है उनकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। हाथी गांव में हाथियों को हम बहुत प्रेम से रखते हैं। जिन लोगों ने केरल में बेजुबान पर अत्याचार किया है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की हम मांग करते हैं।



लॉकडाउन में हाथी पालकों पर संकट


कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में हुए लॉकडाउन से हाथी गांव बुरी तरह प्रभावित हुआ। हाथी पालकों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उनका रोजगार चौपट हो गया। उन्होंने कर्जा लेकर हाथियों का पालन-पोषण किया है। हाथियों का पेट पालने के लिए रोजाना करीब तीन हजार रुपए प्रति हाथी खर्च होता है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में वे हाथियों को अपने परिवार के सदस्य की तरह देखभाल कर रहे हैं।