नई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या केस की फाइलें गायब होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को इस सबके लिए जिम्मेदार ठहराया है. राहुल ने आरोप लगाया है जब-जब देश में भावुकता वाले हालात पैदा हुए हैं, फाइलें गायब हुईं हैं।
शनिवार को राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'जब-जब देश भावुक हुआ, फ़ाइलें ग़ायब हुईं. माल्या हो या राफ़ेल, मोदी या चोक्सी... गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज़. ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है.' बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में भगौड़े विजय माल्याकी फाइल से जरूरी दस्तावेज गायब होने के कारण अवमानना मामले में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई 20 अगस्त तक के लिए टाल दी गई है। 6 अगस्त को लिस्ट हुई थी माल्या की याचिका
विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर 4 करोड़ डॉलर अपने परिवार के नाम ट्रांसफर कर दिए थे. जिसके बाद आदेश की अवहेलना करने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में माल्या को अवमानना का दोषी ठहराया था. जिसके बाद माल्या ने कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी जो सुनवाई के लिए करीब तीन साल बाद 6 अगस्त को लिस्ट हुई थी, लेकिन दस्तावेज गायब होने के कारण इसे 14 दिनों के लिए टाल दिया गया है.