मिर्जापुर 2: सांसद अनुप्रिया पटेल के बाद राजू श्रीवास्तव ने की सेंसरशिप की मांग


मिर्जापुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मिर्जापुर-2 वेब सीरिज के जरिए जिले की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई. उन्होंने जांच करके कार्रवाई की मांग की है. अनुप्रिया के इस मांग का कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी समर्थन किया है!


मिर्जापुर 2 वेब सीरिज के विरोध में अब अपना दल से सांसद अनुप्रिया पटेल उतर आई हैं. मिर्जापुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वेब सीरिज के जरिए जिले की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई. उन्होंने जांच करके कार्रवाई की मांग की है. अनुप्रिया के इस मांग का कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी समर्थन किया है. 


सांसद अनुप्रिया पटेल के बयान का समर्थन करते हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा कि वैसे तो निर्माताओं को आजादी है कि वो अपने विचार के हिसाब से फिल्म, वेब सीरीज़ बनाए, लेकिन किसी समुदाय, शहर, वर्ग को, विशेष स्थान के या किसी स्थान के नुकसान तो नहीं हो रहा है ये भी देखना चाहिए. मैं सरकार से सेंसरशिप की मांग करता हूं.।