Mirzapur 2 : वेब्सिरिज पर मचा बवाल : सांसद अनुप्रिया ने की जांच की मांग


बात बीते दिनों की है  वर्ल्ड टूरिज़्म डे के मद्देनजर अमेज़न प्राइम ने एक प्रमोशनल वीडियो डाला था. वीडियो में विजुअल्स के साथ साथ वॉइस ओवर था जिसमें मिर्जापुर की 'खूबियों' का वर्णन करते हुए बताया गया था कि,' यहां हवाओं में कस्तूरी नहीं कारतूस की महक है. कोयल से ज्यादा कबूतरों की चहक है. होली में गाल पर अलग तरह का भाईचारा छप जाता है. शादियों में बैंड, बाजे वाला नहीं, बिन बुलाया बाराती बैंड बजाता है. कब तक रहोगे बोरियत के सुर में. कुछ दिन तो गुज़ारो मिर्जापुर में.' भले ही कहानी के सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक हों लेकिन तभी मान लिया गया था कि विवाद गहराएगा और अब जबकि मिर्जापुर का सीजन 2 हमारे बीच आ गया है कहीं न कहीं तब के पूर्वानुमान आज सही साबित होते नजर आ रहे हैं।


सांसद अनुप्रिया पटेल ने यदि सीएम योगी से मिर्जापुर वेब सीरीज की शिकायत की है तो उसमें कुछ गलत नहीं है सीजन 1 के बाद मिर्जापुर का सीजन 2 हमारे सामने है। सीजन 2 के मद्देनजर विवादों की शुरुआत तो बहुत पहले हुई थी लेकिन जिस तरह 'मिर्जापुर 2' के खिलाफ अब मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल खुल कर सामने आई हैं । साफ है कि शहर के किसी आम नागरिक की तरह अनुप्रिया पटेल ने भी मिर्जापुर 2 का रिव्यू किया है और उन्हें अमेजन प्राइम की इस चर्चित वेब सीरीज यानी OTT पर तहलका मचाने वाली चर्चित सीरीज मिर्जापुर सीजन 2 से सख्त आपत्ति है।  सांसद अनुप्रिया पटेल ने सीरीज के कंटेंट पर ऐतराज जताया है. उन्होंने इसकी जांच और कार्रवाई की मांग की है. अनुप्रिया ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सीरीज के माध्यम से मिर्ज़ापुर को बदनाम किया जा रहा है।