भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा. इस बात का ऐलान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस कल 9 बजे से 30 दिनों के लिए विशेष अभियान चलाएगी. इस दौरान भारत सरकार की तरफ से कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जिन शहरों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहां पर नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
वायरल वीडियो पुराना
इस दौरान सीएम शिवराज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वे भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगाने की बात कर रहे थे. हालांकि यह वीडियो बहुत पुराना था. जिसे किसी ने वायरल किया था।