क्वालिटी सर्कल फोरम अवार्ड के 22वें संस्करण में हिंदुस्तान जिंक को 50 पुरस्कार

 



क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया, राजसमंद चैप्टर द्वारा सम्मेलन आयोजित में कंपनी ने 44 स्वर्ण और 6 रजत पुरस्कार जीते


वेदांता समूह की कंपनी और भारत में जिंक, सीसा और चांदी के सबसे बड़े और एकमात्र एकीकृत उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने क्वालिटी सर्कल फोरम अवार्ड के 22वें चैप्टर कन्वेंशन में तीन व्यापक श्रेणियों के तहत 50 पुरस्कार जीतकर शानदार जीत हासिल की। सम्मेलन का आयोजन क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया, राजसमंद चैप्टर द्वारा किया गया  जिसका विषय बेहतर भविष्य के लिए गुणवत्ता अवधारणाओं का पोषण था। संबद्ध अवधारणा, काइजेन और गुणवत्ता सर्कल में हिन्दुस्तान जिं़क ने 44 स्वर्ण और 6 रजत पुरस्कार जीते। 


इस वर्ष सम्मेलन में 10 से अधिक उद्योगों की 94 टीमों के 430 प्रतिभागियों  ने भागीदारी की। इसमें उद्योगों के महत्वपूर्ण हितधारक थे जिन्होंने उद्योगों, मैन्यूफेक्चरिंग, थर्मल पावर, केमिकल, सेवा क्षेत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण क्षेत्रों, समाज आदि में शिक्षा, प्रशिक्षण, प्रचार-प्रसार और गुणवत्ता अवधारणाओं के कार्यान्वयन के बारे में बातचीत और चर्चा साझा की।


कंपनी की इकाइयों, रामपुरा अगुचा माइन ने एलाइड कॉन्सेप्ट में 3 स्वर्ण पुरस्कार और 1 रजत पदक जीता, दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स ने अलाइड कॉन्सेप्ट के तहत 7 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता, सिंदेसर खुर्द खदान ने काइजन और क्वालिटी सर्कल श्रेणी के तहत 4 स्वर्ण और काइजन, राजपुरा के तहत 1 रजत जीता। दरीबा माइन ने एलाइड कॉन्सेप्ट के तहत 4 गोल्ड जीते, जिंक स्मेल्टर देबारी ने एलाइड कॉन्सेप्ट और क्वालिटी सर्कल में 5 गोल्ड अवार्ड जीते और चंदेरिया ने एलाइड कॉन्सेप्ट के तहत 5 गोल्ड अवार्ड और 1 सिल्वर अवार्ड जीते और जावर माला माइन ने एलाइड के तहत 5 गोल्ड और 1 सिल्वर अवार्ड जीते। 


हिंदुस्तान जिंक भविष्य में भी इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी अपने कर्मचारियों की प्रगति के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी और निरंतर सुधार की संस्कृति तैयार करेगी। कंपनी के कर्मचारी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने और व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के अपने प्रयासों में असाधारण टीम वर्क और नवाचार के प्रति समर्पित हैं।

Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image