वायुमंडल मापन प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया

 केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ने सफलतापूर्वक अपना पहला सैटेलाइट केएलसैट लांच किया






27 सितंबर 2023 - केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी यह गर्व से घोषणा करती है कि उन्होंने  अपनी पहली सैटेलाइट - केएलसैट  की सफ़लतापूर्वक उड़ान भरी है , यह उड़ान विजयवाड़ा कैम्पस के ग्रीन फील्ड्स मे भरी गई और यह वायुमंडल मापन प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण  कदम है। इस  मिनिएचर सैटेलाइट मे वायुमंडलीय सेंसर 1U क्यूबसैट लगा हुआ है।  यह सैटेलाइट तेज गति से  28 किलोमीटर (92,000 फीट) की ऊंचाई तक पहुँची और अनुसंधान के उद्देश्यों के लिए मूल्यवान डेटा को जुटाया। लैंडिंग प्रक्रिया के दौरान, इसने अपने पैराशूट को प्रसारित किया ताकि सैटेलाइट की गति को नियंत्रित किया जा सके, और जैसा की प्रत्याशित था, यह सैटेलाइट लगभग 80 किलोमीटर के रेडियस के भीतर सुरक्षित रूप से उतर गयी। 10:30 बजे, सैटेलाइट से सिग्नल वुटुकुरु के पास से ट्रैक किए गए। 


केएलसैट प्रोजेक्ट एक प्रयास है जिसका उद्देश्य दिए गए विशिष्ट क्षेत्रों में वायुमंडल मापन प्रौद्योगिकी की समझ को आगे बढ़ाना है। इसमें जोड़े गए जटिल घटकों को  एक संयुक्त प्रणाली  के द्वारा प्रयोग किया जाता है, जो सुगमता से मिलकर काम करते हैं ताकि महत्वपूर्ण डेटा को दर्ज किया और प्रसारित किया जा सके, जिससे पृथ्वी के वायुमंडल पर वैज्ञानिक अनुसंधान में बेहतरीन योगदान दिया जा सके।


इस मिशन की सफलता टेलीमेट्री परत पर निर्भर करती है, जो संचालन और डेटा प्रसारण के लिए जिम्मेदार एक मौलिक घटक है। इस परत में तीन महत्वपूर्ण घटक हैं: क्लैप , स्पेससेट ट्रैकर मॉड्यूल, और जीपीएस मॉड्यूल। क्लैप  जो कि केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में hi विकसित किया गया है, यह सुगम डेटा प्रसारण और भूमि संचालन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ग्राउंड स्टेशन कि एंटीनाएं बेहतरीन तरीके से डिज़ाइन की गई हैं जोकि HF, UHF, और UHF बैंड्स के छह फ्रीक्वेंसी पर काम करती हैं। क्लैप, एक टेलीमेट्री मॉड्यूल, और स्पेससेट ट्रैकर हार्डवेयर मॉड्यूल हैं जो स्थानीय रूप से विकसित किए गए हैं, साथ ही ऑनबोर्ड कंप्यूटर्स, बैटरी प्रबंधन, और अन्य संचालन मॉड्यूल्स है । ग्राउंड स्टेशंस समग्र मिशन के संचालन और अवलोकन के हिस्से के रूप में स्थापित किये गए है।



केएलसैट की  टीम और यूनिवर्सिटी के समुदाय के प्रयासों की सराहना करते हुए," के.एल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट श्री कोनेरु सत्यनारायणा ने कहा, "मुझे गर्व है कि मैं केएलसैट के सफल लॉन्च को देख पाया  , जो केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी की ज्ञान और नवाचार की तरफ किये गए अथक प्रयास का प्रमाण है। यह उपलब्धि केवल वायुमंडल मापन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर ही नहीं है, बल्कि हमारे संस्थान के लिए भी  एक बड़ा कदम है। हम हमेशा वैज्ञानिक खोज और प्रौद्योगिकी उन्नति की सीमाओं को बढ़ाने के लिए सदैव समर्पित है । जब हम अंतरिक्ष में निकलेंगे, तो केएलसैट बेशक हमें पृथ्वी के वायुमंडल में मूल्यवान जानकारी प्रदान करेगा। यह मिशन हमारे विश्वविद्यालय के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है और वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए एक और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। मुझे इन उपलब्धियों पर अत्यधिक गर्व है, और मैं केएलसैट के द्वारा आने वाले समय मे की जाने वाली खोजों को देखने की बड़ी उम्मीद करता हूँ।"


केएलसैट के लॉन्च ने वायुमंडल मापन प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण कदम की ओर बड़ी बढ़ोतरी का प्रतीक है, जो पृथ्वी के पर्यावरण और वायुमंडल के अमूल्य जानकारी प्रदान करने का वादा करता है। डॉ. के. सरत कुमार, प्रोफेसर और अनुसंधान और विकास के निदेशक, पीआर, केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, मिशन केएलसैट के निदेशक और ऑपरेशन के मुख्य रूप से कार्य किए, जबकि डॉ. के. चंद्रा श्री काव्या, प्रोफेसर और निदेशक, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की भूमिका निभाई है। इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बी.टेक के 22 छात्रों ने सॉफ़्टवेयर कोडिंग, हार्डवेयर इंटीग्रेशन, असेम्बली, परीक्षण, और अंतिम मॉड्यूल के लिए छः महीने का समर्पण किया है।


इस पूरे प्रोजेक्ट को के.एल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के माननीय अध्यक्ष श्री कोनेरु सत्यनारायणा और यूनिवर्सिटी के प्रशासन द्वारा वित्त सहायता और अडिग समर्थन प्राप्त हुआ है । यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. जी पारधा सारधी वर्मा, डॉ. ए.वी.एस प्रसाद, डॉ. एन. वेंकटराम ने अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों और विशेषज्ञ सदस्यों को दिल से बधाई दी। जिन्होंने इस मिशन को संभव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image