सिग्निफाई द्वारा ग्रामीण महिलाओं की सुरक्षा और समुदाय में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रकाश स्थान बनाकर रात्रि चौपाल सीएसआर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।

 



कार्यक्रम का उद्घाटन श्री जगदीश राज श्रीमाली, माननीय राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष, श्रम सलाहकार बोर्ड, राजस्थान द्वारा किया गया। 



प्रकाश व्यवस्था के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी, सिग्निफाई (यूरोनेक्स्ट: लाइट) ने भारत के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के उद्देश्य से अपनी ही तरह की अनोखी रात्रि चौपाल नामक सीएसआर पहल की उद्घोषणा की है। कंपनी इस कार्यक्रम के तहत समाज के सांप्रदायिक स्थानों को रोशन कर रही है ताकि महिलाओं को सूर्यास्त के बाद सुरक्षित रहते हुए इकट्ठा होने और रात्रि स्कूल में भाग लेने के साथ-साथ स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, महिला सुरक्षा, सरकारी योजनाओं और वित्तीय साक्षरता आदि कई सूचना सत्रों में भाग लेना संभव हो सके।


कंपनी ने राजस्थान के उदयपुर स्थित मावली ब्लॉक के दस गांवों में पायलट प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए सृष्टि सेवा समिति के साथ सहयोग किया है। श्री जगदीश राज श्रीमाली, माननीय राज्य मंत्री और उपाध्यक्ष, राजस्थान श्रम सलाहकार बोर्ड ने परियोजना का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, एग्रीकल्चर तकनीकों और वित्तीय साक्षरता कोर्स के माध्यम से जिले की 7,500 से अधिक महिलाओं और बच्चों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करना है। इस परियोजना द्वारा रात्रि विद्यालयों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और गांव में स्थित घरों में सरकारी कार्यक्रमों के लिए नामांकन सहायता प्रदान करने की भी संभावना है।


सिग्निफाई इनोवेशन इंडिया लिमिटेड के कमर्शियल ऑपरेशंस, मार्केटिंग और सीएसआर के प्रमुख निखिल गुप्ता ने लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, "उज्ज्वल जीवन और बेहतर दुनिया के लिए प्रकाश की असाधारण क्षमता को अनलॉक करने की दृष्टि से, सिग्निफाई लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।" सूर्यास्त के बाद उचित रोशनी की कमी गांवों में रहने वाली महिलाओं और परिवारों की सुरक्षा और सुविधा को प्रभावित करने वाली सबसे बड़ी चिंताओं में से एक है। रात्रि चौपाल जैसे अनूठे कार्यक्रम के साथ सिग्निफाई महिलाओं को अपने स्थानीय कार्यक्रमों में अधिक सक्रियता से भाग लेने में सक्षम बनाएगा, जिससे उन्हें शिक्षा, सामाजिक और वित्तीय साक्षरता पहल और सुरक्षित माहौल में सामाजिक भागीदारी के लिए अधिक समय मिलेगा।''


सृष्टि सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर भट्ट ने लॉन्च इवेंट में कहा, "इस अनूठे और प्रभावशाली रात्रि चौपाल कार्यक्रम को बनाने के लिए सिग्निफाई के साथ काम करना एक बहुत अच्छा अनुभव रहा है।" उचित रोशनी की कमी के कारण, गाँवों में महिलाएँ सूर्यास्त के बाद बाहर निकलने से डरती हैं, और परिणामस्वरूप, वे रात के स्कूल में जाने, सरकार द्वारा प्रस्तावित विभिन्न सामाजिक और वित्तीय पहलों के बारे में जानने, या समुदाय के अन्य सदस्य के साथ आपसी सद्भाव कार्यक्रमों में भाग लेने में अक्षम रहती हैं। हमने इन महिलाओं के लिए हर शाम एक-दूसरे से मिलने और शिक्षा और जानकारी तक पहुंच प्राप्त करने के लिए एक सुरक्षित स्थान तय किया है जो इस कार्यक्रम के साथ उनके भविष्य पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है।"


जब चौपाल इन सत्रों के लिए उपयोग नहीं किया जाता है, तो रोशनी वाले सामाजिक केंद्र जनता के लिए खुले पुस्तकालय की तरह भी कार्य करेंगे। उदयपुर में पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद, सिग्निफाई का उद्देश्य इस कार्यक्रम को पूरे राजस्थान के दस अन्य गांवों में विस्तारित करने का है।

Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image