बस इंडिया फाउंडेशन ने युवाओं को काम की दुनिया से जोड़ने में, सक्षम बनाने के लिए एक आजीविका कार्यक्रम 'फ्यूचर एक्स' के दूसरे चरण का शुभारंभ किया

 मैजिक 

कौशल के भविष्य को आकार देते हुए, इस कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में होगी 

इस पहल को माइकल एंड सुज़ैन डेल फाउंडेशन द्वारा समर्थन प्राप्त है






26 सितंबर, 2023: शिक्षा और कौशल क्षेत्र में एक प्रमुख गैर-लाभकारी संगठन, मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन द्वारा 'फ्यूचर एक्स' (Future X) के दूसरे चरण का अनावरण किया गया है। फ्यूचरएक्स एक नवाचारी, नवीनीकरण और रणनीतिक आजीविका कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम युवाओं को 21वीं सदी के जीवन-कौशल प्रदान करता है, ताकि वे अपने सीखने के माध्यमों को बढ़ाकर बड़े पैमाने पर युवाओं तक पहुँच स्थापित कर सकें और जीवन व कार्य की बेहतरी के लिए टेक्नोलॉजी की क्षमता का उपयोग कर सकें। उक्त कार्यक्रम को वर्ष 2020 से माइकल एंड सुज़ैन डेल फाउंडेशन द्वारा समर्थन प्राप्त हो रहा है।


कार्यक्रम के इस चरण को पाँच शहरों के अंतर्गत सात प्रमुख केंद्रों में लागू किया जाएगा। इसमें बेंगलुरु स्थित सुंकादकट्टे, चेन्नई स्थित सेनेटोरियम तांबरम और अडयार, हैदराबाद स्थित सिकंदराबाद और पंजागुट्टा, मुंबई स्थित गोवंडी और दिल्ली स्थित पीरागढ़ी शामिल हैं।


मैजिक बस संबंधित समुदायों की पहचान करके क्षेत्र विशेष में रोजगार के अवसरों और युवाओं की आकांक्षाओं का आकलन करने के लिए फिजिकल सेंटर्स की स्थापना करता है। इनमें से कई व्यक्ति ऐसे होते हैं, जो अपने परिवार में औपचारिक क्षेत्र में रोजगार की तलाश करने वाले पहले हैं, और जिनके पास रोजगार की दुनिया से खुद को जोड़ने के लिए आवश्यक जीवन स्तर, रोजगार योग्यता कौशल और समर्थन की कमी होती है।


फ्यूचर एक्स भारत में कौशल पारिस्थितिकी तंत्र के संचालन के तौर-तरीकों में बदलाव लाने के लिए तत्पर है। इसका लक्ष्य एक स्केलेबल मॉडल स्थापित करना है, ताकि संगठन की कुशलता और गुणवत्ता कार्यान्वयन को बढ़ावा दिया जा सके। यह कार्यक्रम युवा व्यक्तियों के जीवन चक्र को शुरू से अंत तक सुचारु बनाने के लिए एक अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म तैयार करेगा, जो वैल्यू चैन के प्रत्येक चरण (मोबिलाइजेशन, शिक्षण विकल्प, प्रशिक्षण, प्लेसमेंट, पोस्ट-प्लेसमेंट और निरंतर शिक्षण के रूप में पूर्व छात्रों से संबंध) पर आधारित है। इससे मैजिक बस कार्यान्वयन के वर्तमान वर्ष (2023-2024) में 4,000 युवाओं तक और साथ ही, वर्ष 2027 के अंत तक 23 सेंटर्स के अंतर्गत संचयी 70,000 प्रभावशाली युवाओं तक पहुँच स्थापित करने में सक्षम होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक वर्ष 80,000 से 100,000 कॉलेज जाने वाले युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुँचेगा। 


जयंत रस्तोगी, ग्लोबल सीईओ, मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन, ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि युवाओं को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में फ्यूचर एक्स एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा दृष्टिकोण स्केलेबल रणनीतियों को सुनियोजित करना है, जिससे हमें आने वाले वर्षों में लाखों युवाओं तक पहुँच स्थापित करने की अनुमति मिलती है। टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म उक्त कार्यक्रम के मूल में निहित है। यह कार्यक्रम के प्रत्येक चरण को संबोधित करने वाले युवा व्यक्तियों की सम्पूर्ण यात्रा को व्यापक रूप से संरचित है। हमने लागत प्रभावी एआई-सक्षम टूल को भी एकीकृत किया है, ताकि हम उनकी सीखने की यात्रा में सहायता कर सकें। हमारा दृष्टिकोण युवा व्यक्तियों को एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाना है, जहाँ वे अपने समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकें और माइकल एंड सुज़ैन डेल फाउंडेशन के साथ हमारी साझेदारी इस उद्देश्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगी।"


फ्यूचर एक्स के उद्देश्य बहुआयामी हैं, जिन्हें युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य विविध शिक्षण चैनल्स प्रदान करके उन्हें कार्यबल के लिए तैयार करना है। इसमें जीवन और रोजगार कौशल पर केंद्रित व्यक्तिगत सत्र, समूह कार्य और पियर-टू-पियर शिक्षण के माध्यम से सीखने में वृद्धि, साथ ही डिजिटल और स्पोकन इंग्लिश पर सत्र शामिल हैं। यह कार्यक्रम कम लागत वाले एआई-सक्षम माध्यमों का भी उपयोग करेगा, जिससे युवाओं को अपनी गति के अनुरूप सीखने में सहायता मिलेगी। यह सहायता प्रश्नों को हल करने के लिए लाइव चैट सहायता और प्रमुख कौशल के वीडियो की मेजबानी के माध्यम से प्रदान की जाएगी, जिससे युवाओं के लिए सीखने के परिणाम सुदृढ़ होंगे।

Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image