*



~अभिनेत्री माही भद्रा, साईं देवधर, आमिर दलवी और मानव गोहिल एक बेटी की अपने पिता के साथ पुनर्मिलन की खोज की इस सम्मोहक कहानी में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं ~



~ 30 अक्टूबर, 2023 को प्रीमियर हो रहा यह शो हर  सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा ~


यादगार किरदारों के साथ विविध पृष्ठभूमि वाली कहानियों को पेश करने में सबसे आगे रहने वाला सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपने आगामी फिक्शन लॉन्च, 'दबंगी - मुलगी आई रे आई' में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से परिचित कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। 30 अक्टूबर, 2023 को प्रीमियर होने वाला यह मनोरंजक ड्रामा हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे प्रसारित होगा, जो दर्शकों को एक बेटी की अपने पिता को खोजने और उसके साथ एकजुट होने की खोज की एक दिलचस्प कहानी पेश करेगा, जहां वो छिपे हुए रहस्यों और उलझे हुए रिश्तों वाली दुनिया में प्रवेश करेगी जिससे उसकी दुनिया ही बदल जाएगी।


माही भद्रा, साईं देवधर, आमिर दलवी और मानव गोहिल की शानदार टीम शो के मनोरम पात्रों में जान फूंक देगी, जिनमें से प्रत्येक मानवीय भावनाओं की बहुमुखी परतों और अच्छे और बुरे के बीच शाश्वत लड़ाई की खोज करेगा। माही भद्रा द्वारा अभिनीत आर्या का मानना है कि उसके पिता एक सुपरकॉप हैं और एक मिशन पर हैं, यही कारण है कि वह उनसे कभी नहीं मिली हैं, लेकिन वह अपनी असली जड़ों से अनजान हैं। वह वास्तव में आमिर दलवी द्वारा अभिनीत रहस्यमय और शक्ति-संपन्न सत्या की बेटी है, जो एक सच्चाई है जिसे उसकी मां, छाया, जो साई देवधर द्वारा अभिनीत किरदार है, ने आर्या से छुपाया है। मानव गोहिल ने सीनियर इंस्पेक्टर अंकुश राज्यवधकर की भूमिका निभाई है, जो सत्या का भाई है, और वह अनजाने में आर्या के अपने पिता की कल्पना की शारीरिक अभिव्यक्ति है, और दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका जीवन कैसे आपस में जुड़ा हुआ है।


'दबंगी - मुलगी आई रे आई' दो विपरीत विचारधाराओं की एक अनूठी कहानी है, जो एक अनैतिक भाई, सत्या (आमिर दलवी) और अंकुश (मानव गोहिल) की है, जो जीवन के प्रति दृढ़ नैतिक दृष्टिकोण रखते हैं, जो आर्या के केंद्र में आने से टकराती है। .


30 अक्टूबर 2023 को दबंगी मुलगी आई रे आई का प्रीमियर देखना न भूलें और यह शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे, विशेष रूप से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा!


कमेंट्स

माही भद्रा, बाल कलाकार -“आर्या बहादुर है, वह हमेशा सही काम करना चाहती है, लेकिन जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वो है उसके दबंग तेवर। मैं भी अपने किरदार आर्या की तरह दबंग बनना चाहती हूं। मैं इंदौर के लोगों से कहना चाहती हूं, हमारा शो देखिए और हमें खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए।”


साई देवधर, एक्टर - “मैं तुरंत छाया के अपनी बेटी के प्रति गहरी लगन से आकर्षित हो गई, जो व्यक्तिगत रूप से मेरे साथ जुड़ी हुई है। उनके द्वारा साझा किया जाने वाला अटूट रिश्ता इस चरित्र को सभी मांओं के लिए अविश्वसनीय रूप से भरोसेमंद बना देगा। दबंगी मुलगी आई रे आई मां के अपने बच्चों के प्रति प्यार को दर्शाती है और उनकी मासूमियत और सपनों की रक्षा के लिए वे किसी भी हद तक जा सकती हैं। मैं असल में इंदौर की संस्कृति की खोज करने और इस शहर के पारंपरिक व्यंजनों का मजा लेने के लिए उत्सुक हूं।''


आमिर दलवी, एक्टर - “सत्या वो इंसान है जो अपने नियमों से जीता है, भले ही इसके लिए उसे परिवार का त्याग करना पड़े और उसकी पसंद नैतिकता के खिलाफ हो। उनकी स्वार्थी इच्छाओं से प्रेरित उसके मन की गहराइयों की खोज करना, इसे एक चुनौतीपूर्ण भूमिका बनाता है और मैं दबंगी मुलगी आई रे आई में इस ग्रे किरदार को जीवंत करने के लिए रोमांचित हूं। मैं इंदौर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्रतिष्ठित स्मारकों और निश्चित रूप से, लजीज व्यंजनों के बारे में और अधिक जानने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।”


मानव गोहिल, एक्टर - “दबंगी मुलगी आई रे आई सही और गलत के बीच की लड़ाई और सच्चाई की खोज में किए गए बलिदान को दर्शाती है। शो में मेरा किरदार, अंकुश, दृढ़ निष्ठा वाला एक पुलिसकर्मी है, जो न्याय की लड़ाई में अपने सगे भाई के खिलाफ जाने के लिए तैयार है। इस किरदार को जिन भावनाओं को जीवंत करने की जरूरत है, वह वास्तव में मुझे एक अभिनेता के रूप में प्रेरित करती है और मैं आखिरकार वर्दी में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं वास्तव में इस शहर से प्रभावित हूं जो स्वच्छता और स्वच्छता के इतने उच्च मानकों को बनाए रखता है, मुझे उम्मीद है कि मैं और वक्त निकालकर इंदौर वापस आ सकता हूं।”

Popular posts
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image