मुंबई में अदाणी ने शुरु की 400 केवी नेशनल ग्रिड इंटीग्रेटेड लाइन

 

                  


अहमदाबाद, 2 October 2023: खारघर विख्रोली ट्रांसमिशन लिमिटेड (केवीटीएल), जो मुंबई में अतिरिक्त बिजली लाने में सक्षम होने के साथ-साथ शहर के तेजी से बढ़ती और भविष्य की मांग को पूरा करने में भी सक्षम होगी, उसे चालू कर दिया गया है। अदाणी पोर्टफोलियो की एनर्जी सोल्यूशन, ट्रांसमिशन और डिट्रिब्यूशन शाखा, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (जिसे पहले अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) द्वारा बनाया गया, यह प्रोजेक्ट मुंबई के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ट्रांसमिशन कॉरिडोर की मौजूदा क्षमता शहर की बिजली को बहुत आगे तक ले जाने के लिए पर्याप्त नहीं है।


खारघर-विख्रोली लाइन, भविष्य में ऐसी किसी परिस्थिति को कम करने के समाधान के रूप में, मुंबई शहर में अतिरिक्त 1,000 मेगावाट शुद्ध बिजली पहुंचाना सुनिश्चित करेंगी। इस प्रोजेक्ट के चालू होने के साथ ही मुंबई को अपने नगर पालिका क्षेत्र के अंदर 400 केवी ग्रिड मिलने लगेगा, जिससे इसकी बिजली ग्रिड को अधिक इम्पोर्ट क्षमता भी मिलती है और विश्वसनीयता और स्थिरता में सुधार होता है। यह सीधे तौर पर उपभोक्ताओं के लिए बुलेट ट्रेन, मेट्रो और रेलवे के साथ-साथ कमर्शियल और आवासीय प्रतिष्ठानों के माध्यम से यात्रा करने के लिए अधिक स्थिरता प्रदान करेगा।


केवीटीएल में 400 केवी और 220 केवी ट्रांसमिशन लाइनों के लगभग 74 सर्किट किमी शामिल हैं, साथ ही विख्रोली में 1,500 एमवीए 400 केवी गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन (जीआईएस) है, जो मुंबई में अपनी तरह का पहला 400 केवी सबस्टेशन है। लगभग 9,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थित, 400 केवी सबस्टेशनों के मामले में इसका डिज़ाइन सबसे कॉम्पैक्ट है। इसका अनोखा डिज़ाइन 400 केवी और 220 केवी जीआईएस को वर्टिकली स्टैक करता है, जिससे जगह की जरुरत कम पड़ती है।

एईएसएल ने लाइन बिछाने के दौरान खासकर मुश्किल इलाकों को कवर करने की प्रक्रिया में कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के उपयोग से इसने काबू पाने में मदद की है। उदाहरण के लिए, फ्लोटिंग बार्ज पर वजनदार रिंग्स का उपयोग करके, खाड़ियों में छह टावरों का निर्माण किया गया है। शहरी क्षेत्रों में, स्पेशल हॉरिजॉन्टल टावर्स की स्थापना के जरिए कुछ स्थानों पर ऊंचाई से जुड़ी बाधाओं को दूर किया गया है।


केवीटीएल प्रोजेक्ट नवी मुंबई के खारघर क्षेत्र में शुरू होती है फिर शहरी स्थानों से होकर गुजरती है और मुंबई शहर के विक्रोली में समाप्त होती है। प्रोजेक्ट में मुख्यरूप से निम्नलिखित बिंदु शामिल है:


• 1500 एमवीए ट्रांसपोर्टेशन क्षमता वाला 400 केवी/220 केवी जीआईएस विख्रोली सबस्टेशन, 

• खारघर में एयर इंसुलेटेड सिस्टम स्विचयार्ड

• 400 केवी डबल/मल्टी-सर्किट खारघर-विख्रोली लाइन

• विख्रोली में तालेगांव-कलवा लाइन पर 400 केवी लूप इन लूप आउट (एलआईएलओ)

• विख्रोली में ट्रॉम्बे-साल्सेट लाइन पर 220 केवी एलआईएलओ

Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image