बस नज़रिया ही तो बदलना है - अतुल मलिकराम

 (राजनीतिक रणनीतिकार)



जीवन का हर पल एक सफर है और इस सफर में हमें अनेक बातें सीखने को मिलती हैं, कुछ अच्छी, तो कुछ खराब। जिस तरह एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी तरह एक बात के भी कई रूप हो सकते हैं.. एक ही बात किसी को अच्छी लग सकती है, तो किसी को बुरी।

यह प्रकृति की एक विशेषता है, जो हमारे जीवन में विभिन्न प्रकार की रुचियों, दृष्टियों और मूल्यों को प्रकट करती है। हम जैसे व्यक्ति इस बात के आधार पर अपने विचार और धारणाओं को तय करते हैं। एक व्यक्ति को जो बात अच्छी और सही लगती है, वही दूसरे को बुरी और गलत नज़र आ सकती है। यह सच है कि हर व्यक्ति अपने अनुभवों और संदर्भों के आधार पर अपने विचार बनाता है, और ये विचार हमारी प्रतिष्ठा और मान्यता का संकेत हो सकते हैं। लेकिन क्या इसका मतलब है कि सब कुछ सच होता है, जो हमारे मन में है?

बिना मौसम की बारिश किसी को रोमांचित कर देती है, तो यह उसके लिए अच्छी है। वहीं यदि आप एक किसान से पूछेंगे, तो वह अपनी व्यथा बताते हुए यही कहेगा कि बारिश की वजह से सिवाय उसकी फसल को सड़न के अलावा कुछ नहीं मिला। इसका अर्थ हुआ कि वही बारिश उसके लिए कतई अच्छी नहीं है।

हर बात के दो पहलू न केवल व्यक्तिगत स्तर पर होते हैं, बल्कि सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक स्तर पर भी ये असर डालते हैं। एक ही बात के अलग-अलग रूप देखकर लोग अपने दोषों और गुणों को प्रदर्शित करते हैं। उदाहरण के लिए, स्कूल के एक टीचर ने फलां मैडम की तारीफ कर दी, जो मैडम को अच्छी नहीं लगी, जबकि टीचर का इरादा बिलकुल भी बुरा नहीं था। मैडम ने अपने अनुभवों के आधार पर उन्हें गलत समझ लिया और उनका पहलू ही नहीं जाना। जबकि मैंने कहीं सुना था कि यदि आपको कोई बात या कोई इंसान अच्छा लगे, तो आप खुलकर उसकी तारीफ करिए, जब बुराई करने में हम हजारों शब्द इस्तेमाल करते हैं, तो तारीफ में कंजूसी क्यों?

कुछ लोग अपनी रुचियों और मान्यताओं के आधार पर विचार बनाते हैं, जबकि कुछ लोग बातों के आधार पर विचार बनाते हैं। यदि हम अपनी विवेक और बुद्धिमत्ता के आधार पर किसी भी बात के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर निर्णय लें, तो यह हमारे और समाज के लिए हितकर होगा, क्योंकि सच्चाई और भ्रम के बीच खड़ा होने पर हम अपने विचारों की गहराई को समझते हैं और अपने साथी मनुष्यों के बारे में भी समझ पाते हैं। इससे हमें सामाजिक और नैतिक मानकों की पहचान होती है और हम सभ्य समाज का हिस्सा बनने योग्य होते हैं।

वह कहते हैं न-

नज़र को बदलो, तो नज़ारे बदल जाते हैं

सोच को बदलो, तो सितारे बदल जाते हैं

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं, ऐ दोस्त

दिशा को बदल लो, किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।

अंत में, हम यही कह सकते हैं कि सच्चाई और भ्रम, हर बात के अभिन्न हिस्से हैं। हमें अपनी बुद्धि का उपयोग करके सत्य की पहचान करना चाहिए और आपातकाल में भी सही राह चुनना की कला हमें आना चाहिए। यह ध्यान रखकर हम अपने जीवन में उजागरता, न्याय और सत्य को बनाए रख सकते हैं।

Popular posts
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image