वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ


वर्षों के संघर्ष को समाप्त कर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ


उन्हेलब्यूरो अपडेट्स। 2019 में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के साथ ही हमने घोषणा पत्र के दो प्रमुख वादे श्रीराम मंदिर का निर्माण व धारा 370 हटाने का काम किया है,लेकिन अभी हमे देश मे रहने वाले हर नागरिक के लिए समान नागरिक संहिता को लागू करने सहित इस तरह के बड़े निर्णय पर कार्य करना है। इस बार आप का दिया वोट देश को विकासशील से विकसित बनाने में नींव का पत्थर साबित होगा।

ये बात उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने रविवार को क्षेत्र के अनेक गांवों में जनसंपर्क के दौरान आयोजित चौपाल सभाओं में कही।


*तेज गर्मी और धूप में भी जनता जनार्दन का अपार स्नेह प्राप्त हुआ*


रविवार को तेज गर्मी के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में सांसद फिरोजिया और भाजपा के काफीले का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े एवं फुलमाला से जोरदार स्वागत किया।  

सांसद फिरोजिया ने पिछले वर्षों में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी और आने वाले समय में और क्षेत्र का विकास हो इसके लिए केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का आग्रह किया। क्षेत्र के ग्राम करनावद, चिड़ि रावदिया, गुराडिया सागा, आलोट जागीर झिरनिया उन्हेल, परोलिया पदमा, आरोलिया देवड़ा, एवं बेडावन ग्रामों में जनसंपर्क किया। इस मौके पर विधायक सतीश मालवीय , भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष गुप्ता भाजपा नेता नंदराम धाकड़ राजकुमार जैन नंदकिशोर नांदेडा, अविनाश विपट, मंगेश वर्मा,शकील शाह, अश्विन जैन, कमल आंजना सहित बड़ी संख्या में स्थानीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।