सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण

 

उज्जैन ब्यूरो अपडेट्स। बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बालिकाओं को योग प्रशिक्षण दिया गया। विक्रम विश्वविद्यालय के एम.ए. योग के विद्यार्थियों संगीता मेहर, सपना सोनी, आस्था सोनी ने बालिका गृह लालपुर में 10 दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन किया। प्रशिक्षण का समापन 14 मई को किया गया। इसमें बालिकाओं ने योगाभ्यास के माध्यम से अपनी जीवन शैली में बदलाव करने के लिए प्रथम चरण उठाकर जीवन में निरंतर योग का अभ्यास करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधीक्षक मीना मूंगे, शोभना चौहान थे। कार्यक्रम की सफलता में डॉक्टर सत्येंद्र कुमार मिश्रा एच.ओ.डी. विभाग अध्यक्ष एवं योगाचार्य डॉ. बिंदु सिंह पवार का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन संगीता मेहर ने किया। आभार सपना सोनी, आस्था सोनी ने माना।